भारतीय सेना को लेकर वि’वादित बयान देने वाले बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का विरोध हो रहा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस संबंध में सीएम को खुला पत्र लिखा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि आरजेडी सुरेंद्र यादव को पार्टी से ही बाहर करे। मंत्री सुरेंद्र ने एक दिन पहले अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाए और कहा कि साढ़े आठ साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में शामिल हो जाएगा।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना को ‘हिजड़ों की फ़ौज’ बताते हुए अपने बदजुबान मंत्री का बयान सुना, या हर बार की तरह इस बार भी वे कहेंगे कि ‘हमें तो कुछ पता ही नहीं’ है। हम जानते हैं कि कुर्सी के लिए आपने अपनी ‘अंतरात्मा’ को मार दिया है। हमें पता है कि पीएम की कुर्सी पाने की डील के तहत आपने अपने ‘आंख-कान’ सब मूंद लिए हैं। भारतीय सेना को हिजड़ों की फ़ौज बताना न केवल हमारे सेना के वीर जवानों बल्कि देश के हरेक नागरिक का अपमान है।
जायसवाल ने कहा कि मंत्री का यह निंदनीय बयान भारतीय सेना के काम करने वाले हर बिहारी और उनके परिजनों का अपमान है। सहने की एक सीमा होती है। आपके मंत्री ने भगवान श्रीराम का अपमान किया, हमने बर्दाश्त कर लिया। आपके मंत्री ने हमारे नेताओं को भला-बुरा कहा हमने कुछ नहीं कहा। आपके नेताओं ने जाति विशेष के खिलाफ जहर उगल समाज को तोड़ने की कोशिश की, हमने उसे भी सहन किया। लेकिन अब भारतीय सेना के वीर जवानों को हिजड़ा बताना न तो हम बर्दाश्त करने वाले हैं और न ही बिहार की जनता करेगी। संजय जासवाल ने सीएम नीतीश से मंत्री सुरेंद्र यादव को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही कहा कि उनपर देशद्रोह के तह कार्रवाई हो।
दूसरी ओर सेना के अग्निवीरों पर सूबे के सहकारिता मंत्री के विवादित बयान पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने शुक्रवार को बगहा में कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव का बयान से जाहिर होता है कि उन्होंने अपने और अपनी पार्टी के संस्कार का परिचय दिया है। हमारे देश की सेना शौर्यवान है। सेना के ऊपर गलत बयान देने वाले मंत्री को पार्टी से निकालना चाहिए। सेना की आलोचना करना दुखद है।
सुरेंद्र यादव ने क्या कहा था?
सुरेंद्र यादव नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री हैं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में अग्निवीर योजना को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सेना में साढ़े चार साल के लिए भर्ती की जाएगी। उनकी ट्रेनिंग पूरी ही नहीं हो पाएगी और उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा। वहीं, आज से ठीक साढ़े आठ साल बाद पुराने सैनिक भी रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में देश का नाम हिजड़ों की फौज में शामिल हो जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना का प्रस्ताव देने वाले को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
Be First to Comment