Press "Enter" to skip to content

बिहार के अपरा’धियों का तांडव: पि’स्टल दिखा स्वर्ण कारोबारी से लू’ट लिए लाखों के गहने

सीवान: बिहार में अपरा’धिक घट’नाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दिन कहीं ना कहीं से लू’ट, चो’री, डकै’ती, ह’त्या के मामले सामने आ रहे हैं।

big loot in jewelry shop in siwan the robbers took away the jewelery after  filling the sack asj | सीवान में गहने की दुकान में बड़ी लूट, बोरा भर कर  जेवरात ले

इसी कड़ी में बेखौफ अपरा’धियों ने सीवान में लू’ट की बड़ी वा’रदात को अंजाम दिया है। देर रात दो बद’माशों ने आभूषण कारोबारी से पि’स्टल दिखाकर लाखों के सोने चांदी के आभूषण लू’टकर फ’रार हो गए। घट’ना नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के पास की है।

जानकारी के अनुसार, बंका मोड़ के पास आदित्य कॉंपलेक्स मार्केट में आभूषण कारोबारी विजय सोनी की दुकान है। विजय सोनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से पचलखी गांव में ऑर्डर की ज्वेलरी पहुंचाने जा रहे थे। तभी नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ कलाम गांव के पास दो बाइक सवार अज्ञात अपरा’धियों ने पि’स्टल दिखाकर लू’ट की घटना को अंजाम दे दिया।

अज्ञात बाइक सवार अपरा’धियों ने पहले आभूषण कारोबारी को रूकवाया और बाद में गो’ली मा’रने की धम’की देकर गहनों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। आसपास के लोग जबतक विजय सोनी की मदद करते इससे पहले ही बद’माश बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में करीब 2 लाख की ज्वेलरी थी।

घटना के बाद आभूषण कारोबारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि, विजय अपनी दुकान से ज्वेलरी लेकर किसी ग्राहक के घर पहुंचाने जा रहा था, तभी दो अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *