नवादा : बिहार में पूर्ण श’राबबंदी लागू है. फिर भी यहां शरा’ब माफि’याओं के हौसले बुलंद है. बिहार में जहरी’ली श’राब से मौ’त के मामले जिस तरह से आ रहे हैं और दूसरी तरफ अवै’ध शरा’ब की खेप जिस तरह से पकड़ी जा रही है. उसने इस मामले में प्रशासन की विफलता को उजागर करना शुरू कर दिया है. बता दें कि बिहार में शरा’बबंदी के बाद से ही अवै’ध शरा’ब की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है. कई श’राब तस्क’र और बड़ी मात्रा में शरा’ब की खेप यहां पकड़ी जाती रही है लेकिन इसके बाद भी श’राब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.
बता दें कि होली का त्योहार नजदीक है और इसी को लेकर बिहार में अ’वैध शरा’ब मा’फिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. बिहार में अवै’ध श’राबों की खेप पहुंचाने की जुगत में ये मा’फिया लग गए हैं. ऐसे में बिहार में नवादा पुलिस की सक्रियता से विदे’शी श’राब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस शरा’ब की खेप को होली के मौके पर बिहार में खपाने की योजना थी.
नवादा उत्पाद विभाग की टीम की तरफ से सक्रियता दिखाते हुए इस पूरे योजना का खुलासा किया गया और अवैध श’राब के कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार झारखंड की सीमा से सटे इलाके में श’राब की खेप को पकड़ा गया है. उत्पाद विभाग की टीम को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुतरुचक के समीप अवैध शरा’ब होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एक ट्रक को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है.
श’राब मा’फिया के द्वारा तहखाना बनाकर ट्रक के भीतर श’राब लाया जा रहा था. मा’फिया पुलिस को धोखा देने के लिए ट्रक के नीचे तहखाना बनाकर शरा’ब छुपाकर ला रहे थे. वहीं इसके साथ ही उसी ट्रक में भूसे की बोरियों में भी शरा’ब की बोतलें छुपाकर लाई जा रही थी.
शराब झारखंड से बिहार के नालंदा लाया जा रहा था. जब्त की गई सभी विदेशी शराब की बोतलें पंजाब में निर्मित हैं. इस ट्रक से जिस ड्राइवर को गि’रफ्तार किया गया उसने बताया कि उसे 5 हजार रुपए दिए गए थे. ट्रक में 50 लाख की कीमत का कुल 324 कार्टन अंग्रेजी शरा’ब ब’रामद किया गया है. अब गिर’फ्तार आरो’पी से पुलिस इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है और श’राब माफि’याओं का पता लगाने में जुटी है.
Be First to Comment