पटना: होली का पर्व हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. लेकिन रोजी रोटी या पढाई के तमाम मजबूरियों के चलते बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते है और होली के मौके पर सभी अपने घर आते है. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. इसलिए इंडियन रेलवे ने इस भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है।
बता दे, इंडियन रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी दौरान में 9 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 04048/04047 आनंद विहार मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ये 04048 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस छह व आठ मार्च को आनंद विहार से रात 11:00 बजे खुलकर अगले दिन रात 11:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04047 मुजफ्फरपुरआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सात व नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 11:00 बजे खुलकर अगली रात 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
04412 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह और नौ मार्च को आनंद विहार से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात और 10 मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
04060 आनंद विहारजयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात व 10 मार्च को आनंद विहार से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 15:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 04059 जयनगरआनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस चार, आठ व 11 मार्च को जयनगर से 17:00 बजे खुलकर अगले दिन 19:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
Be First to Comment