Press "Enter" to skip to content

दो गो’ली दाग देना हैं…. केंद्रीय मंत्री की ह’त्या की ध’मकी वाले वीडियो पर युवक गिर’फ्तार

पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर हम’ले की सा’जिश नाकाम हुई है। बिहार की वैशाली पुलिस ने हाजीपुर से एक युवक को गि’रफ्तार किया है। खबर है कि आ’रोपी ने नित्यानंद राय को महाशिवरात्रि पर गो’ली मा’रने की ध’मकी दी थी।

दो गोली दाग देना है...' केंद्रीय मंत्री की हत्या की धमकी वाले वीडियो पर  युवक गिरफ्तार - Hajipur Youth arrested on video threatening to kill Union  minister nityanand rai lclv - AajTak

केंद्रीय मंत्री शिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में निकलने वाली शिव बारात में शरीक होने वाले हैं। उन्हें जूलुस में जान से मा’रने की ध’मकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हाजीपुर नगर थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की ह’त्या की साजिश रचने के आ’रोप में हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया।

नगर थानाध्यक्ष के मुताबिक उन्हें व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला था। इसमें एक शख्स केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अभ’द्र टिप्पणी करके उनपर आक्रामक ह’मला करने की बात कर रहा था।

इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और युवक की पहचान करके उसे सोमवार रात उसे पकड़ लिया गया। ध’मकी देने वाले शख्स की पहचान गोरौल निवासी माधव झा के रूप में हुई है। वह अभी हाजीपुर के हथसारगंज में रहता है। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। नित्यानंद राय समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं। उनका गृह क्षेत्र हाजीपुर है।

‘तीन साल से नित्यानंद राय को मा’रने का सपना आ रहा’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक के वीडियो में वह शरा’ब के न’शे में नजर आ रहा है। वह अपने दोस्तों को कह रहा है कि क्यों न हम नित्यानंद राय की सुपारी ले लें। तीन साल से उसे महाशिवरात्रि पर सपना आ रहा है कि हम नित्यानंद राय को मार दिए। वो बैल पर जा रहे हैं और हम गो’ली दाग दिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *