Press "Enter" to skip to content

बिहार : शादी समारोह से लौट रहा पिकअप वाहन बाइक सवार पर पलटा, 4 की मौ’त

गोपालगंज: बिहार में अनियंत्रित रफ्ता’र का कहर जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन लोगों की जान तेज रफ्तार के कारण न होती हो। इस बीच अब एक मामला बिहार के गोपालगंज जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्ता’र के कारण सड़क हा’दसे में चार लोगों की मौ’त हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा गांव के पास पिकअप वैन और बाइक में भि’ड़ंत हो गई। जिससे पिकअप पर सवार दो बराती और बाइक पर सवार दो लोग कुल 4 लोगों की मौ’त हो गई। ट’क्कर इतनी जबरदस्त थी कि घट’नास्थल पर ही चार की मौ’त हो गई। जिसके बाद लोगों में कोह’राम मच गया है।

बताया जा रहा है कि शादी समारोह से गुरुवार की रात 10 बजे लौट रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दो साइकिल सवार लोगों पर पलट गया। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई। जबकि पिकअप पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मौ’त हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव से रमेश पांडेय की बेटी का शादी को उत्तर प्रदेश में गया था। रात में ही शादीसमारोह से पिकअप वाहन लौट रहा था। तभी मिश्र बतरहां गांव के पास पहुंचते ही चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप वाहन पलट गया।  हा’दसा होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *