जनता दल यू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। इस बार उन्होंने सीधे सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू को कमजोर कर रहे हैं। नीतीश की गलत नीतियों के कारण जदयू इन दिनों कमजोर हो गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कटिहार में बयान दिया।
एक केस के सिलसिले में कटिहार पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के साथ पार्टी का गठबंधन हुआ। इस मामले में उनकी भी सहमति थी। लेकिन पूरी पार्टी राजद के हवाले हो जाना कहां तक सही है। उन्होंने कहा कि जनता दल यू के कई विधायक इस बात से नाराज हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू को ही राजद के हवाले करना चाहते हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने फिर कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अंदर से किसी नेता को आगे लाना चाहिए। लवकुश समाज, पिछड़ा या दलित समाज के किसी नेता का नाम आगे लाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी। राजद से साथ चर्चित डील पर आगे बढ़ने से जदयू का कभी भला नहीं होगा बल्कि पार्टी डूब जाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू के कुछ विधायक द्वारा पार्टी की स्थिति पर चिंतन करने की बात कही गई।
उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार और अपने दल की सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाने लगे हैं। बिहार में अपराध की घट’नाओं पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में क्राइम बढ़ा है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष ध्यान देना चाहिए। अपराध की घटनाओं से सरकार की छवि खराब होती है। दरअसल, गुरुवार को राजधानी पटना में एक साथ चार लोगों को गो’ली मा’रने और कटिहार में महिला सिपाही की हत्या का मामला राज्य भर में छाया रहा। इससे पहले छपरा में पी’ट पी’टकर ह’त्या के बाद कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को संभालने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भी बड़ा और कड़ा संदेश दिया। जब उनसे पार्टी छोड़ने और बीजेपी में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मौ’त कबूल उन्हें होगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी का सदस्य वह कभी नहीं बनेंगे। दरअसल पार्टी के कई नेता कुशवाहा पर बीजेपी के एजेंडे पर काम करने का आरो’प लगा रहे हैं। दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें वायरल होने के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच ‘वि’वाद उत्पन्न हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुशवाहा बीजेपी में शामिल होने का विकल्प लेकर चल रहे हैं। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने फिलहाल इस कयास पर विराम लगा दिया है।
Be First to Comment