Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में तेज र’फ्तार ट्रक ने बाइक को मा’री ट’क्कर, एक युवक की मौ’त

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच-27 स्थित भठवां ओवरब्रिज पर गुरुवार को सड़क हा’दसे में एक युवक की जा’न चली गई। एक तेज र’फ्तार ट्रक ने बाइक को ट’क्कर मा’र दी। हा’दसे में बाइक सवार दो लोग घाय’ल हो गए, जिसमें एक घा’यल की मौ’त हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल | High speed truck  hit bike, one killed, two injured - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार हाद’से में घाय’लों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाया गया। दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में एक बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। सूचना पर कुचायकोट पुलिस अस्पताल पहुंची और श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृ’तकों के परिजनों को सूचना दी। वहीं, पुलिस आरो’पी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमगढ़ निवासी देवकी नंदन सिंह और राघव तिवारी किसी काम से विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन गांव जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-27 पर भठवां ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक ने उनकी बाइक में ट’क्कर मा’र दी।

ट्रक की ट’क्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घा’यल हो गए। दोनों घाय’लों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में कुचायकोट ले जाया गया, यहां से चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में देवकीनंदन सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि राघव तिवारी का इलाज चल रहा है।

पुलिस घट’ना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हा’दसे के बाद ट्रक लेकर फ’रार हुए चालक की पहचान को लेकर टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आ’रोपी चालक को गिर’फ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *