बिहार में अफसरशाही किस कदर बेलगाम हो गई है। इसका एक और उदाहरण सामने आया है। अभी आईएएस केके पाठक के विवा’दित वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था। कि अब एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गाली देने का मामला सामने आया है। जिसके शि’कार हुए हैं तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव। वो भी अपने ही विभाग की डीजी शोभा अहोतकर से । जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलक उठा।
IG विकास वैभव ने ट्वीट कर बयां किया दर्द
मामला बिहार की होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर और आईजी होमगार्ड विकास वैभव के बीच का है। कहा जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी है.। उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। विकास वैभव ने देर रात 1.43 मिनट पर ट्वीट कर डीजी होमगार्ड की करतूत की पोल खोली है।
हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया। लेकिन इसी दौरान किसी ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया। विकास वैभव ने अपने ट्वीट में लिखा है , आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था। और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है।
डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी
अपनी फेसबुक पर उन्होंने लिखा था मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है।
ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं। हालांकि विकास वैभव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं डीजी शोभा अहोतकर से भी संपर्क नहीं हो सका है। बिहार के जाने-माने आईपीएस अफसर विकास वैभव हाल के वर्षों में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहे हैं। इससे पहले बिहार के सीनियर आईएएस केके पाठक पर अभी अधिकारियों को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जमकर हंगामा मचा रहा। लेकिन अब बिहार की बेलगाम अफसरशाही का एक और मामला सामने आया है।
Be First to Comment