दरभंगा: बिहार के दरभंगा के लिए सुबह – सुबह एक बेहद दुखदाई खबर निकल कर सामने आई हैं। यहां के चार लोगों की मौ’त एक झोपड़ी में लगी आ’ग में झुल’सने से हो गई है। इस घ’टना में मृ’त लोग अभी काफी छोटी आयु के बताए जा रहे हैं। यह घ’टना बीते देर रात की बताई जा रहे है। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फा’यर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने किसी तरह आ’ग पर काबू पाया। आ’ग बुझाने के बाद पुलिस ने श’वों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ऊना के उपमंडल अंब में बुधवार की देर रात भीषण आ’ग लग गयी। जिसमें बिहार के 4 बच्चे जिंदा ज’लकर म’र गए। ये सभी बच्चे बिहार के दरभंगा जिले के नंदापुरी गाव के रहने वाले थे। मृ’त लोगों की आयु काफी कम बताई जा रही है। इस घ’टना में झोपड़ी में रखा सामान भी ज’लकर रा’ख हो गया है।
बताया जा रहा है कि,हिमाचल प्रदेश के अंब में बुधवार की देर रात बिहार निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों भीषण आ’ग लग गई है। इस घ’टना में चार बच्चों की मौ’त झुल’सने से हो गयी है। मृ’तकों में रमेश दास की झोपड़ी में सो रहे उसके 3 बच्चे नीतू 14 वर्षीय, गोलू कुमार 7 वर्षीय, शिवम कुमार 6 वर्षीय और उनके रिश्तेदार कालिदास का बेटा सोनू कुमार 17 वर्षीय शामिल हैं। इसके साथ ही झोपड़ी में रखे 30 हजार रुपये भी आ’ग में ज’लकर राख हो गए। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।
हिमांचल प्रदेश में अ’गलगी की द’र्दनाक हा’दसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की मौ’त हो गयी है। म’रने वाले सभी बच्चे झुग्गी में टीवी देख रहे थे। अचानक भड़की आग की सूचना दमकल विभाग को मिली, तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। वहीं, एक साथ चार बच्चों की मौ’त से परिजनों में कोह’राम मच गया है। आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने श’वों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आ’ग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।
Be First to Comment