Press "Enter" to skip to content

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: एडमिट कार्ड पर माता-पिता के हस्ताक्षर जरूरी

मुजफ्फरपुर: एडमिट कार्ड पर माता-पिता के हस्ताक्षर के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर सभी स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश जारी किया गया है।

10th-12th board exam date can go ahead | कोरोना: आगे बढ़ सकती हैं  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख, जानिए कब हो सकते हैं एग्जाम ! | Patrika  News

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 15 फरवरी से परीक्षाएं होनी है।
सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थी स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही इस बार एडमिट कार्ड पर कई नई जानकारी जोड़ी गई है।

बोर्ड के निर्देशानुसार, 10 बजे के बाद परीक्षार्थियों को केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। 10वीं बोर्ड के एडमिट कार्ड पर रोल नंबर, जन्मतिथि, अभिभावकों का नाम, कैटोगरी, विषय के साथ ही एडमिट कार्ड आईडी भी अंकित रहेगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को जांच लेंगे कि दी हुई जानकारी सही है या नहीं। इसके बाद ही माता-पिता का हस्ताक्षर कराया जाएगा।

हस्ताक्षर के बाद त्रुटियों में किसी तरह का सुधार नहीं किया जाएगा। सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि जिन छात्रों के विषय आदि में त्रुटि होगा, उसमें सुधार किया जाएगा। सीबीएसई की ओर से एडमिट कार्ड जारी तो कर दिया गया, लेकिन बुधवार को बोर्ड का सर्वर डाउन रहा।

ऐसे में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में स्कूल प्रबंधन का पसीना छूटता रहा। इधर, 15 फरवरी से आयोजित परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड लेने को छात्रों समेत अभिभावक भी स्कूल पहुंचते रहे। जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड मिलाकर करीब 16 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *