Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: छुट्टी नहीं मिली तो महिला सिपाही ने खाया ज’हर, थानेदार पर लगाए संगी’न आ’रोप

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बेला थाने में तैनात महिला सिपाही ने बुधवार को छुट्टी न मिलने से आहत होकर सु’साइड का प्रयास किया। महिला कॉन्स्टेबल ने ज’हर खा लिया। जिसके बाद उसे गं’भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार मां को देखने जाने के लिए उसने थानाध्यक्ष से छुट्टी मांगी थी।

Bihar:मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा Sho से मांगी छुट्टी तो कहा-फंस जाएगी नौकरी - Female Constable Consumed Poison In Muzaffarpur, Wrote In ...

थानाअध्यक्ष पर संगी’न आ’रोप  
महिला सिपाही नालंदा जिले के दीपनगर थाना की रहने वाली नेहा भारती है। घ’टना के बाद महकमे में हड़’कंप मच गया है। छुट्टी नहीं मिलने से वह नाराज थी। इसी वजह से उसने ज’हर खा लिया। मौके से पुलिस ने सुसा’इड नोट भी बरा’मद किया है। इसमें उसने बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी के कारण आत्मह’त्या करने की बात कही है।

सुसा’इड नोट में नेहा ने लिखा कि ‘मैं नेहा भारती थाना से छुट्टी की मांग की तो मुझे धम’की दी कि मैं छुट्टी नही दूंगा और तुम्हारी नौकरी भी फं’सा दूंगा। ये बात बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किया। गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जो कि मैं सुन नहीं पाई। इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नहीं है। बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्मह’त्या का कदम उठाने जा रही हूं।

बीमार मां को देखने के लिए मांगी थी छुट्टी
वहीं इस मामले में बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि नेहा की इंटर परीक्षा ड्यूटी लगी हुई थी। फिलहाल वह लाइन में थी। उसने छुट्टी की मांग की थी। लेकिन, मैंने उसे कहा कि तुम लाइन में चली गई हो। तुम्हें छुट्टी वहीं से मिलेगी। उसके बाद वह चली गई। घट’ना की सूचना मिलने पर नेहा का छोटा भाई निशांत एसकेएमसीएच पहुंचा।

उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेहा की मां की तबीयत खराब थी। उसी के लिए वह छुट्टी लेना चाहती थी। कॉल करती तो रोने लगती थी। बोली कि छुट्टी मिल नहीं पा रही है। बेला थाना में तैनात थी। थाना प्रभारी छुट्टी नहीं देते हैं। पिछले 10 दिन से परेशान थी। अचानक कॉल आया कि नेहा के साथ घट’ना हो गई है। वे रात को ही घर से निकल गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *