Press "Enter" to skip to content

छपरा में 600 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती, इंटरनेट बंद-धारा 144 लागू

छपरा: छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रविवार को हुए उपद्रव के बाद इलाके में पहरा सख्त कर दिया गया है। धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी गयी है। बिहार सैन्य पुलिस और एसटीएफ की तैनाती कर दी गयी है। एसआईटी की दो टीमें भी गठित की गयी हैं। कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर एडीजी ऑपरेशन सुशील एम खोपड़े ने इलाके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 107 की भी कार्रवाई चिन्हित कर की जा रही है। उन्होंने बताया कि ह’त्या, आ’गजनी और उपद्रव मामले में छह लोगों की गिर’फ्तारी अब तक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि डीआईजी विकास कुमार और एसपी डॉ गौरव मंगला लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

छावनी में तब्दील छपरा: 600 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती, इंटरनेट बंद-धारा 144 लागू,अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती

एरिया डोमिनेशन कर रहे जवान 
300 से अधिक जवानों , 300 पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ के जवानों की तैनाती एसपी डॉ गौरव मंगला ने की है। एसटीएफ के जवान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर व आसपास के गांवों में एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं। दोनों कांड में ह’त्या , उपद्र’व व उन्माद फैलाने वाले फरार दोषियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की तैयारी पुलिस प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि इस कांड को लेकर दो एसआईटी टीम गठित की गई है । इसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी सौरभ जयसवाल को शामिल किया गया है।

महिला का शव 24 घंटे तक घर के दरवाजे पर पड़ा रहा
मुबारकपुर में रविवार को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के गांव में आ’गजनी की घट’ना को अंजाम दिए जाने की कथित वजह से ग्रामीण मदन यादव की पत्नी की हा’र्ट अटै’क की वजह से मौ’त हो गई थी। उपद्र’व को देखते हुए मृ’तका का श’व सोमवार की सुबह तक दरवाजे पर पड़ा रहा। आ’गजनी के दौरान एक पक्ष द्वारा इस बात की जोरशोर से चर्चा की गई कि हंगामे के दह’शत से उक्त महिला की मौ’त हो गई। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि शनिवार की रात को ही उक्त महिला की मौ’त हो गई थी। इस विरोधाभासी चर्चा की वजह से स्थानीय पुलिस द्वारा सोमवार को मृ’तक महिला के पोस्टमार्टम की पुलिस द्वारा जानकारी दी गई।

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
वहीं सारण एसपी गौरव मंगला को अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सारण जिले में सोशल साइट्स बंद होने के बाद भी पूरे इलाके में चौकसी बढ़ाने और सभी संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लेकर नजर रखने को कहा गया है। इधर, पटना में एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सारण मामले में राज्य स्तर से फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर समेत सभी सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के एकाउंट को बंद कर ऐसे पोस्ट को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऐसे लोग चिह्नित किये जा रहे हैं। अब तक ऐसे 12 पोस्ट हटाए गए हैं। 24 से ज्यादा को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।

संदिग्ध कंटेट को किया जाएगा प्रतिबंधित
एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सारण समेत सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे धर्म, जाति और वर्ग पर टिप्पणी करने के मामले में सख्ती से कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर अगर ऐसा पोस्ट वायरल होता है, तो संबंधित व्यक्ति की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें। राज्यस्तर पर भी मॉनीटरिंग की जा रही है। किसी तरह के संदिग्ध कंटेंट की पहचान कर उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा।

छपरा डीएम की अपील
डीएम ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर जिला प्रशासनकी पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी संपत्ति को जनता की संपत्ति बताते हुए डीएम ने कहा कि उसकी रक्षा करना सब की जिम्मेवारी है। किसी भी प्रकार की संपत्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं हो, भड़काने वाले लोगों से सावधान रहें, साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सूचना दें।

संदिग्ध कंटेट को किया जाएगा प्रतिबंधित
एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सारण समेत सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे धर्म, जाति और वर्ग पर टिप्पणी करने के मामले में सख्ती से कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर अगर ऐसा पोस्ट वायरल होता है, तो संबंधित व्यक्ति की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें। राज्यस्तर पर भी मॉनीटरिंग की जा रही है। किसी तरह के संदिग्ध कंटेंट की पहचान कर उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा

छपरा डीएम की अपील
डीएम ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर जिला प्रशासनकी पैनी नजर है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी संपत्ति को जनता की संपत्ति बताते हुए डीएम ने कहा कि उसकी रक्षा करना सब की जिम्मेवारी है। किसी भी प्रकार की संपत्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से अपील करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं हो, भड़काने वाले लोगों से सावधान रहें, साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सूचना दें।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *