एनआईए की टीम रविवार की रात करीब आठ बजे बरुराज थाना के परसौनी नाथ गांव पहुंची। चकिया के कोअवां से गिरफ्तार मो. दानिश के मौसी के घर में डेढ़ घंटे तक टीम ने छानबीन की। इस दौरान उसके दो मौसेरे भाई मो. आजाद और मो. कादिर से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद टीम लौट गई। बरुराज पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
परसौनी नाथ गांव के मरहूम मो. मुस्लिम कोअवां गांव निवासी मो. दानिश के मौसा थे। परसौनी नाथ गांव में दानिश का आना-जाना होता था। उसके दोनों मौसेरे भाई आजाद और कादिर काफी उसे घुले-मिले थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों की चैट को एनआईए की टीम ने खंगाला।
टीम में शामिल हथियारबंद जवानों ने घर को घेर लिया। इसके बाद एनआईए की टीम अंदर घुसी। सूचना पर बरुराज व मोतीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, स्थानीय पुलिस को पूछताछ या छानबीन से एनआईए ने अलग रखा।
Be First to Comment