Press "Enter" to skip to content

बिहार: ट्रक के चक्के में फं’सकर घसी’टाता रहा बाइक सवार, साले बहनोई की मौके पर मौ’त

पूर्णिया: सड़क दुर्घ’टना देश की एक बड़ी समस्या बन गई है. बिहार के पूर्णिया से है जहां भीषण सड़क हाद’से में बाइक सवार साला-बहनोई की मौ’त हो गयी. बताया जा रहा है ओवरटेक करने की कोशिश में यह हा’दसा हुआ है. हाद’से के बाद अफरातफरी मच गई।

bihar road accident news of purnea as two burnt and died in truck bike  accident skt | Bihar: ट्रक के चक्के में फंसकर घसीटाता रहा बाइक सवार, टंकी  में लगी आग से

जानकारी के अनुसार, गुलाबबाग के गुंडा चौक और बेलौरी के बीच बायपास रोड पर अब्दुल्ला नगर में गुरुवार को यह हाद’सा हुआ. इस हा’दसे में टैंकर में आ’ग लग गयी. टैंकर ड्राईवर और खलासी मौके से फ’रार हो गये. मृ’तकों की पहचान संतोष मंडल और पुनीत मंडल के रूप में की गयी. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे.

जानकारी के मुताबिक, दुर्घट’ना इतनी भीषण थी कि टैंकर के च’पेट में आते ही बाइक सवार और उसकी बाइक ट्रक के अगले चक्के में फं’स कर काफी दूर तक घसी’टाता चला गया. इस क्रम में बाइक की टंकी से पेट्रोल गिरते ही आ’ग लग गयी. जिससे ट्रक में आ’ग लग गई. जिससे एक बाइक सवार पूरी तरह ज’ल गया और उसकी मौ’त हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार टैंकर के पीछे के चक्के से दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौ’त हो गई।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *