अररिया: बिहार के अररिया में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा के दौरान रानीगंज के खरहट गांव जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को रानीगंज के खरहट में हिं’सक झ’ड़प का मामला सामने आया है। बता दें, दो पक्षों के बीच गो’लीबारी और ब’मबारी की घट’ना हुई है जहां करीब आधा दर्जनसे अधिक लोग घाय’ल हो गए हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और साथ ही आधा दर्जन आरो’पियों को गिर’फ्तार भी किया है।
बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच आपसी रं’जिश काफी समय से चल रही थी. पहले भी कई बार वि’वाद हो हुआ है. फिर आज यानी गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच वि’वाद शुरू हुआ. फिर देखते ही देखते उनके बीच जमकर गो’लीबारी और ब’मबारी शुरू हो गई. इस वि’वाद में दोनों पक्ष के कई लोग घा’यल हुए हैं. घा’यलों में से कुछ लोगों पर वारंट भी है जिसकी वजह से कुछ घा’यल हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वि’वाद पंचायत चुनाव के समय से ही चल रहा था. पहले भी दोनों के बीच कई बार मा’रपीट हो चुकी है. थाने दोनों का मामला जा चुका है. इस घ’टना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इस पर खुलकर बात भी नहीं कर रहे है. एसडीपीओ ने कहा कि यह मामला आपसी रंजि’श का लग रहा है. क्योंकि दोनों पक्षों के बीच इसके पहले भी वि’वाद हो चुका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Be First to Comment