पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में इंटर परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क हा’दसे में मौ’त हो गई। ए’क्सीडेंट नेशनल हाइवे 31 पर गुरुवार सुबह हुआ।
बताया जा रहा है कि छात्रा इंटर परीक्षा देने घर से निकली थी और सड़क पार कर रही थी, तभी ट्रक ने उसे टक्क’र मा’र दी। छात्रा ने मौके पर ही द’म तो’ड़ दिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया और करीब दो घंटे तक ट्रैफिक रोके रखा।
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में एन एच 31 पर हरदा पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से इंटर परीक्षार्थी की घट’ना स्थल पर ही मौत हो गई। आक्रो’शित लोगों ने दो घंटे तक हाइवे जाम रखा। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा समझाने के बाद जाम खत्म किया गया। शव को मरंगा पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया।
मृ’तक छात्रा गंगेली पंचायत के वार्ड 10 निवासी मनोज सिंह की पुत्री साक्षी कुमारी इंटर की परीक्षार्थी बताया गया। छात्रा की मौ’त के बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया है।
बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा बुधवार से शुरू हुई, जो 11 फरवरी को चलेगी। गुरुवार को पहली पाली में फिजिक्स का पेपर आयोजित हुआ। इसके बाद दूसरी पाली में आर्ट्स स्ट्रीम के अंग्रेजी का पेपर है।
Be First to Comment