नालंदा: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की शुरुआत आज यानी 1 फरवरी से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 11 फरवरी तक 2 पारियों में आयोजित की जाएगी। वही बिहारशरीफ के केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उ’ग्र हो गए और कॉलेज गेट के पास हं’गामा करना शुरू कर दिया है. इस दौरान राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मा’रपीट की घट’ना को अंजाम दिया गया।
घट’ना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंचे और उ’ग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।
बताते चलें कि आज से इंटर की परीक्षा है और परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था मगर निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे थे. जिस कारण उनके प्रवेश पर रोक लगाया गया था और यही कारण है कि छात्राओं के अभिभावक उ’ग्र होकर हंगामा किया शिब्ली नोमानी ने बताया कि फिलहाल अभी मामला शांत है।
Be First to Comment