दरभंगा: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां निगरानी की टीम ने एक मुखिया के बेटे को 20 हजार रुपए रि’श्वत लेते रंगेहाथ गिर’फ्तार किया है। नल-जल योजना में मरम्मति कार्य का बिल पास कराने के एवज में मुखिया का बेटा 20 हजार रुपए घू’स ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, कुशेश्वर स्थान के बेर पंचायत में नल-जल योजना के तहत मुस्कान इंटरप्राइजेज के द्वारा मरम्मति का कार्य कराया गया था। ढाई लाख रुपए के बिल को पास कराने के एवज में बेर पंचायक की मुखिया का बेटा राहुल कुमार मरम्मति कार्य कराने वाली एजेंसी मुस्कान इंटरप्राइजेज के अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। जिसकी शिकायत एजेंसी की तरफ से निगरानी विभाग से की गई थी।
निगरानी विभाग की टीम ने जांच में शिकायत को सही पाया और पटना से आई टीम ने जाल बिछाकर मुखिया के आ’रोपी बेटे राहुल को 20 हजार रुपए रि’श्वत लेते गिर’फ्तार कर लिया। निगरानी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़’कंप मच गया है। निगरानी की टीम आरो’पी को अपने साथ लेकर गई है और उससे पूछताछ कर रही है।

Be First to Comment