Press "Enter" to skip to content

बिहार: निगरानी के हत्थे चढ़ा मुखिया का घू’सखोर बेटा, नल-जल योजना के नाम पर ले रहा था रि’श्वत

दरभंगा: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां निगरानी की टीम ने एक मुखिया के बेटे को 20 हजार रुपए रि’श्वत लेते रंगेहाथ गिर’फ्तार किया है। नल-जल योजना में मरम्मति कार्य का बिल पास कराने के एवज में मुखिया का बेटा 20 हजार रुपए घू’स ले रहा था।  इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।

Nigrani vibhag did not get more than lakh employed teachers papers in Bihar  | निगरान विभाग को नहीं मिले 1, 10, 410 लाख नियोजित शिक्षकों के कागजात,  शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र |

जानकारी के मुताबिक, कुशेश्वर स्थान के बेर पंचायत में नल-जल योजना के तहत मुस्कान इंटरप्राइजेज के द्वारा मरम्मति का कार्य कराया गया था। ढाई लाख रुपए के बिल को पास कराने के एवज में बेर पंचायक की मुखिया का बेटा राहुल कुमार मरम्मति कार्य कराने वाली एजेंसी मुस्कान इंटरप्राइजेज के अधिकारियों से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। जिसकी शिकायत एजेंसी की तरफ से निगरानी विभाग से की गई थी।

निगरानी विभाग की टीम ने जांच में शिकायत को सही पाया और पटना से आई टीम ने जाल बिछाकर मुखिया के आ’रोपी बेटे राहुल को 20 हजार रुपए रि’श्वत लेते गिर’फ्तार कर लिया। निगरानी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़’कंप मच गया है। निगरानी की टीम आरो’पी को अपने साथ लेकर गई है और उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *