Press "Enter" to skip to content

बिहार: साधु के वेश में 6 मुस्लिम को ग्रामीणों ने जमकर पी’टा, कहा- भेष बदल चु’राते हैं बच्चे

नवादा: इस वक़्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां साधु के वेश में 6 मुस्लिम लोगों को गिर’फ्तार किया गया है। अकबरपुर थानाक्षेत्र के चातर हॉल्ट के समीप कलौन्दा गांव के समीप सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा है।

साधु बनकर बिहार में घूम रहे थे यूपी के 6 मुस्लिम युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर  पुलिस को सौंपा, फिर... - sadhu bankar ghum rhe the muslim log were  wandering from village to

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह ट्रेन से सभी उतरे थे और सभी अलग-अलग दिशा में जाने लगे। पुछताछ करने पर सभी लोगों ने समुचित जवाब नही दिया। जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने उग्र होकर उसकी पि’टाई शुरू की तो सभी ने बताया कि वो यूपी से है और भीख मांगने का काम करते है।

ग्रामीणों से पुछताछ के दौरान सभी यूपी के बदायूं,गोंडा जिले के निकले। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जहां मौके से पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी।

ग्रामीणों के अनुसार इनके पास चा’कू छु’रे भी है। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि ये भेष बदलकर चो’री, छिनतई, लू’ट और बच्चे चुराने की घ’टना को अंजाम देते है। पूर्व में कई ऐसे कांड भी हो चुके है जिसमें ऐसे लोग संलिप्त रहते है। फिलहाल पुलिस अन्य की तलाशी के लिए इलाके में खोजबीन शुरू कर दी है।

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *