Press "Enter" to skip to content

बैंक लू’टने पहुंचे हथि’यारबंद बद’माशों से भिड़ीं महिला कॉन्स्टेबल, जा’न दांव पर लगाकर खदेड़ा

वैशाली: बिहार पुलिस की दो जांबाज महिला सिपाही जिसने जान की बाजी लगाकर बैंक लू’टने से बचाया। बैंक में घुसे हथि’यारबंद अपरा’धियों से दोनों महिला कॉन्स्टेबल ऐसी भिड़ गयी कि बद’माशों को वहां से भागना पड़ गया। हालांकि इस दौरान दोनों महिला सिपाही घा’यल हो गयी। बैंक के अंदर महिला कॉन्स्टेबल शांति और जूही ने मोर्चा संभाला और तीनों अपरा’धियों को खदे’ड़कर भगाया। बैंक में लगे सीसीटीवी में यह घ’टना कैद हो गयी है।

बैंक लूटने पहुंचे हथियारबंद बदमाशों से भिड़ीं महिला कॉन्स्टेबल, जान दांव पर लगाकर खदेड़ा, VIDEO - Hajipur Female constable mobbed by gang of bank robbers armed miscreants lcla ...

सीसीटीवी को देखकर हर कोई हैरान है। दोनों महिला पुलिस कर्मी की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे हैं। बैंककर्मी भी महिला की हिम्मत को देख हैरान हैं। घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक की है जहां हथि’यार से लैस होकर ग्रामीण बैंक को लू’टने के मकसद से तीन लुटे’रे पहुंचे थे। बद’माशों को देख दोनों महिला सिपाही ने जब रोका तो पि’स्टल निकालकर राइ’फल छिनने की कोशिश की।

तब जूही और शांति ने मोर्चा संभाला। इस दौरान अपरा’धियों के साथ हा’थापाई हुई। लेकिन अपरा’धियों पर दोनों महिला सिपाही भारी पड़ गयी। जिसके बाद अपरा’धियों ने वहां से भागना ही मुनासिब समझा।

Bihar:पिस्टल दिखा बैंक लूटने के लिए घुसे अपराधी, महिला सिपाहियों से हो गया  सामना, जान बचाकर भागे - Bihar: Three Robbers Tried To Control Two Women  Constables On Pistol But Were Force

बैंक को लू’टने से बचाने के लिए  दोनों महिला सिपाही ने जा’न की बाजी लगा दी। आखिरकार शांति और जूही ने मिलकर बैंक को लू’टने से बचा लिया। दोनों की इस बहादूरी की चर्चा बैंक से लेकर इलाके में खूब हो रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखकर हर कोई हैरान है।

दोनों महिला सिपाही की लोग खूब तारिफ कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ओमप्रकाश ने घट’ना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज में जूही और शांति की बहादूरी को उन्होंने भी देखा। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मी पर हमें गर्व है। पूरा पुलिस महकमा शांति और जूही के इस कदम की तारीफ कर रहा है। बैंक कर्मी और स्थानीय लोगों का भी कहना था कि दोनों महिला सिपाही ने बैंक को लूटने से बचाया है इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *