भागलपुर: बिहार के भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में भीषण आग लग गई। गुरुवार की अहले सुबह कई अधिवक्ताओं के चेंबर में आग लग गई। जिसके चलते ऑफिस के कागजात समेत कई कुर्सी-टेबल जलकर राख हो गए। सुबह में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब कोर्ट कैंपस में आग देखी तो इसकी सूचना वहां पर बोर्ड में लिखे नंबर पर अधिवक्ता को दी। जिसके बाद कुछ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने निकले तो कोर्ट परिसर में धुं’आ उठता देखा. इसके बाद लोग जब मौके पर जाकर देखा तो वहां आ’ग की लपटें उठ रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वहां बोर्ड पर लिखे एक अधिवक्ता के नंबर पर फोन कर कोर्ट परिसर में आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कई अधिवक्ता मौके पर पहुंचे।
अधिवक्ताओं ने आ’ग लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम को दी। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया. इस हा’दसे में करीब चार से पांच अधिवक्ताओं के कार्यालय का सामान ज’लकर रा’ख हो गया। वहीं, कई कुर्सी-टेबल भी ज’लकर राख हो गए। आ’ग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
भागलपुर सिविल कोर्ट में बड़ी घ’टना होने से बच गई। अगर समय रहते इस आ’ग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायद सिविल कोर्ट भागलपुर में बड़ी घट’ना घ’टीत हो जाती। बता दें कि यह आ’गजनी की घ’टना नई बात नहीं है. ऐसी घ’टना कई बार हो चुकी है. इस पर सिविल कोर्ट प्रशासन और अधिवक्ता संघ को भी संज्ञान लेने की जरूरत है।
Be First to Comment