Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय: गैस गोदाम में भीषण चो’री, 10 लाख रुपये का सिलेंडर और रेगुलेटर ले भागे चो’र

बेगूसराय: कड़ाके की ठंड के साथ-साथ चो’री की घ’टनाएं भी बढ़ गयी है। बेगूसराय में एक गैस एजेंसी का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपए मूल्य के गैस सिलेंडर और रेगुलेटर की चो’री कर ली गयी है। घट’ना भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी की है।

लगभग 10 लाख रुपए मूल्य का सामान उड़ाया, खाली सिलेंडर और रेगुलेटर ले गए |  Goods worth about Rs 10 lakh were blown away, empty cylinders and  regulators were taken away - Dainik Bhaskar

बताया जाता है कि अज्ञात चो’र गैस एजेंसी के गेट का ताला तोड़कर गोदाम के अंदर दाखिल हुए और गोदाम में रखे  221 खाली और भरे गैस सिलेंडर, 14 पेटी रेगुलेटर की चो’री कर ली। करीब दस लाख का सामान चो’री की गयी है। गैस गोदाम के केयर टेकर धनंजय कुमार ने बताया कि सुबह जब गैस गोदाम आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है और गोदाम में रखे सिलेंडर और रेगुलेटर गायब है।

गैस एजेंसी के मालिक दिलीप पासवान ने बताया कि चो’रों ने करीब 10 लाख मूल्य के गैस सिलेंडर और रेगुलेटर की चो’री कर ली है। ब’दमाशों ने 80 पीस खाली डोमेस्टिक, 43 पीस भरा हुआ डोमेस्टिक,15 पीस एक्स्ट्रातेज भरा हुआ, 60 पीस कॉमर्यशियल भरा हुआ, 23 पीस नैनोकट भरा हुआ सिलेंडर और 14 पेटी रेगुलेटर क़ी चो’री कर ली। चो’री की घ’टना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तब मामले की छानबीन शुरू की गयी है।

 

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *