Press "Enter" to skip to content

विजय सिन्हा ने नीतीश को दिलाई शरा’बकांड की याद, बोले- पी’ड़ितों की मदद के बिना कैसे होगा समाधान

पटना: समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण पहुंचे हैं। सारण में मुख्यमंत्री योजनाओं का हाल जानेंगे और उनकी समीक्षा भी करेंगे। सीएम के सारण दौरे को लेकर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों छपरा में जह’रीली श’राब से हुई मौ’तों को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है।

Nitish Kumar Samadhan Yatra starts in Bihar CM to find solutions importance  for JDU - नीतीश फिर से बिहार के सफर पर निकले, घूम-घूमकर खोजेंगे 'समाधान',  JDU के लिए क्यों अहम है यात्रा

विजय सिन्हा ने कहा है कि जबतक शरा’बकांड के पी’ड़ितों को मुआवजा नहीं मिल जाता तबतक नीतीश की समाधान यात्रा व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि लाशों की ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा अरबपति बन गया है। मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा कर समाधान करना चाहिए।

विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि सारण में जह’रीली शरा’ब से हुई सैकड़ों मौ’तों का सौदागर कौन है और सारण की धरती सीएम और डिप्टी सीएम का कैसे स्वागत करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उस धरती पर गए हैं जहां जह’रीली शरा’ब से सैकड़ों घर उजड़ गए हैं, आज भी कितने ही लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा देने के बजाए राज्य के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो पिएगा वो म’रेगा, सरकार संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि ला’शों की ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा अरबपति बन गया है। मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा कर समाधान करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान नहीं बल्कि विकास और शांति में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। अगर समस्या का समाधान करना है तो मुख्यमंत्री को लोगों के दर्द को सुनना होगा।

सीएम नीतीश कुमार को शरा’बकांड से पी’ड़ित जो परिवारो से जाकर मुलाकात करना चाहिए। विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार को इतने बड़े नरसंहार की जिम्मेवारी तय करनी चाहिए। सरकार घट’ना की उच्च स्तरीय जांच करने के बाद पी’ड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे, तभी मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा सफल होगा, पी’ड़ितों को मदद नहीं मिली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा उनकी विदाई यात्रा बनकर रह जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *