Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी में शरा’ब मा’फिया और एसएसबी के बीच मु’ठभेड़, भारी मात्रा में श’राब बरामद

सीतामढ़ी: बिहार में पूर्व शरा’बबंदी के बावजूद श’राब मा’फिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस द्वारा जब भी कार्रवाई की जाती है तो वे उल्टे पुलिस पर ही ह’मला करने लगते हैं। मामला सीतामढ़ी के सोनार गांव का है। जहां एसएसबी और श’राब मा’फिया के बीच घंटों मुठभे’ड़ हुई।

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में शराब तस्कर और एसएसबी जवानों में मुठभेड़, 13  राउंड फायरिंग की खबर - encounter between liquor smugglers and ssb jawans in  sitamarhi bihar - Navbharat Times

इस बार श’राब मा’फिया और एसएसबी के बीच मुठभे’ड़ हो गयी। इस दौरान दोनों तरफ से करीब एक दर्जन से अधिक राउंड गो’लियां दा’गी गयी। इस दौरान इलाके में ह’ड़कंप मच गया। पुलिस ने उस पिकअप वैन को जब्त किया है। जिससे अवै’ध शरा’ब को ले जाया जा रहा था। घटना सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव की है। फिलहाल एसएसबी और पुलिस की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

बताया जा रहा है कि इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुरहा घाट पर श’राब कारोबारी श’राब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान एसएसबी ने उनका पीछा किया। जिसके बाद श’राब कारोबारी ने एसएसबी पर गो’ली चला दी। छह राउंड चली गो’ली का एसएसबी ने जवाब दिया।

एसएसबी ने जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फाय’रिंग की जिसके बाद श’राब त’स्कर श’राब छो’ड़कर फरार हो गए। घट’नास्थल से पुलिस ने 39 पेटी में रखे 1170 बोतल नेपाली शौफी शरा’ब बरामद किया है। जबकि एक कार को भी जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक तस्कर रीगा प्रखंड के सोनार बाजार पर कार छोड़कर फरार हो गए।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *