Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी में तेंदुआ ने खेत में काम कर रही 2 महिलाओं पर किया ह’मला, दह’शत में ग्रामीण

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना इलाके के रामनगरा गांव में खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर तेंदुआ ने ह’मला कर दिया है। हम’ले से दोनों महिला बुरी तरह से ज’ख्मी हो गई है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

Bihar news Leopard attacked two women working in field in Sitamarhi  villagers in panic - Bihar news: सीतामढ़ी में तेंदुआ ने खेत में काम कर रही  2 महिलाओं पर किया हमला, हालत

मिली जानकारी के अनुसार, इस घट’ना में ज’ख्मी महिला की पहचान रीगा के रामनगर वार्ड तीन निवासी रामजनम सिंह की पत्नी कुमकुम देवी और सुरेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। इस हम’ले के बाद तेंदुआ के गन्ने की खेत में छुपे होने की ख़बर है। वहीं, इन घा’यल महिलाओं का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि, इन दोनों के हाथ को जानवर ने बुरी तरह से घायल कर दिया है। इसके अलावा पीठ और पंजरा में भी ज’ख्म के निशान हैं।

इस घट’ना को लेकर बताया जा रहा है कि, दोनों महिलाएं शाम में आलू की खेत में निकौनी कर रही थी। इसी बीच तेंदुआ जैसे जानवर ने इनपर ह’मला कर दिया। इसके बाद शोर गुल सुनकर आप पास के लोग दौड़े तो तेंदुआ बगल के गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। इस घ’टना में घा’यल महिला ने बताया कि जानवर बाघ के जैसा दिख रहा था, उसके शरीर पर पिला और काला धब्बा भी था उसका मुंह काफी बड़ा था।

इस घट’ना के बाद से ग्रामीणों में दहश’त का माहौल बना हुआ है। लोग अपनी घर के बहार लाठी दंडा लेकर बैठ हुए हैं। इस घट’ना की सूचना डीएम को दे दी गई है। वहीं सुचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो चुकी है। हमलावर जानवर को पकड़ने या भगाने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *