Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में रात के अंधरे में पुलिसवाले ने कर दी ऐसी ‘हरकत’, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

बेगूसराय: अभी तक आपने जेवरात, रुपए और कीमती जेवरात की चो’री की घ’टनाओं के बारें में थाने और पुलिस के पास जाकर पी’ड़ितों को अपनी दर्द बताते हुए देखा या सुना होगा। लेकिन, जब आपकी मदद करने वाले के हाथ खुद रंगे हुए हो तो फिर फ़रियाद कहां लगाया जाए यह सबसे बड़ी समस्या होती है। दरससल, बिहार के बेगुसराय से ऐसा हो रोचक मामला निकल कर सामने आया है, जिसे जानकार आप भी दंग रहे जाएंगे।

रात के अंधेरे में पुलिसवालों ने कर दी ऐसी हरकत, CCTV कैमरे का नहीं रहा  ध्यान, अब Video हुआ वायरल - Begusarai Police personnel stealing woods were  caught on CCTV lcln - AajTak

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगूसराय से एक लकड़ी चो’री का मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है।  इसकी मुख्य वजह लकड़ी कि चो’री करने वाला आ’रोपी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, इस मामले में चो’री में करने वाला चो’र कोई और नहीं बल्कि पुलिस महकमें का ही एक सिपाही है। इसके बाद अब इस पुरे घट’ना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 3 जनवरी की रात 9:30 बजे का बताया जा रहा है।

इधर, इस वायरल वीडियो के बारे में पता करने पर मालूम हुआ कि यह वीडियो जिले के बखरी बाजार का है। जहां बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित कमास्थान मोहल्ले में एक लकड़ी व्यवसाई ललित शर्मा के घर के सामने पुलिस की गाड़ी लगी हुई है और उससे कुछ जवान उतरकर लकड़ी जलावन उठाकर अपने गाड़ी में रख रहे हैं।

गौरतलब हो कि, जिले में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से प्रशासनिक स्तर से जिले भर में अलाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन, इसके बाद भी लकड़ी व्यवसाई के यहां से जलावन की लकड़ी अलाव के लिए उठाया जा रहा है या इसकी वजह कुछ ओर है फिलहाल इसके बारे में जांच कि जा रही है।  जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।  लेकिन, इसके बीच रात के अंधेरे में जिस तरीके से चो’री की जा रही है, वह पुलिस के कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा  है। बहरहाल,इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस से बात करने की कोशिश की गई है पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *