पटना: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हा’दसा टल गया है। बेंगलुरु से आ रहे गो-एयर के विमान से मंगलवार को पक्षी टकरा गया। फ्लाइट में करीब 130 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से गो-एयर की फ्लाइट जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रही थी, तभी बर्ड हिट की घ’टना हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बेंगलुरु से पटना आ रही गोएयर की फ्लाइट संख्या जी8-274 की लैंडिंग के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया। फ्लाइट में मौजूद यात्रियों की जान खतरे में आ गई।
हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई। किसी भी यात्री को चोट पहुंचने की खबर नहीं है। साथ ही विमान को भी खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन और गोएयर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इससे पहले भी पटना एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटनाएं हो चुकी हैं। 19 जून 2022 को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही स्पाइसजेट की फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। इसके बाद विमान के इंजन में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों ने जब विमान के इंजन से धुआं उठता देखा तो तुरंत प्रशासन की सूचना दी। फिर विमान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवा दी गई।
बता दें कि बर्ड हिट की घट’नाओं को रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कई उपाय किए गए हैं। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में पटाखे जलाकर पक्षियों को उड़ाया जाता है। हालांकि फिर भी हाद’से का खतरा बना रहता है।
Be First to Comment