पटना: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। यह बात सीएम नीतीश ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के राहुल गांधी के पीएम कैंडिडेट बनाने के बयान पर कही।
नीतीश से सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। इसमें क्या बुराई है। सब एक साथ मंच पर आएं, साथ मिलकर सब तय होगा। हम लोग तो वेट कर रहे हैं। मेरे बारे में भी लोग कहते हैं, लेकिन हमारी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। मैं इस रेस में हूं ही नहीं।
मिलजुल कर तय कर लिया जाएगा
नीतीश ने कहा कि सभी दल साथ आएं। मिलजुल कर सब तय कर लिया जाएगा। हमारी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां मिलकर साथ काम करें। देश के विकास के लिए काम करें। जब मिल जाएंगे तो सब तय होगा। अलग-अलग पूछने से क्या होगा। कोई बने अच्छी बात है, लेकिन मिलजुल कर चलेंगे तब ही सब तय हो पाएगा।
कमलनाथ ने बताया राहुल को 2024 में पीएम के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। इस को लेकर पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया था।
सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को ज्ञान भवन में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है, काम कुछ नहीं। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
Be First to Comment