गोपालगंज के कुचायकोट थाना परिसर मे शरा’ब मामले में जब्त की गई खड़ी वाहनो में शनिवार की सुबह अचानक शार्ट स’र्किट से आ’ग लग गई। आ’ग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया। वही समय रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है की श’राब अधिनियम के मामले में जब्त गाड़ियों को कुचायकोट थाना परिसर में रखी गई थी। वही मेंन लाइन के विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा था तभी तार आपस मे टक’रा कर ज’लने लगी जिससे निकली चिं’गारी जब्त की गई वाहनों पर गिर गई जिससे अचानक आ’ग लग गयी। आ’ग की लप’टें देखकर ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई।
आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आ’ग के चपे’ट में आने से दो गाड़िया एक कंटेनर और एक लग्जरी कार ज’लाकर खा’क हो गई। हालांकि बिजली के शार्ट सर्किट से आ’ग लगने की आशंका जताई जा रही है। वही इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि अचानक आ’ग लगने से दो गाड़िया जल गई है। पूरे मामले की जांच किया जा रहा है। यह आग कैसे लगी है। जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कानूनी करवाई किया जाएगा।

Be First to Comment