Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में लगी आ’ग, शॉर्ट सर्किट से लगी आ’ग

गोपालगंज के कुचायकोट थाना परिसर मे शरा’ब मामले में जब्त की गई खड़ी वाहनो में शनिवार की सुबह अचानक शार्ट स’र्किट से आ’ग लग गई। आ’ग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया। वही समय रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग पर पाया गया काबू | Fire broke out in the  vehicles parked in the police station premises in Gopalganj - Dainik Bhaskar

बताया जाता है की श’राब अधिनियम के मामले में जब्त गाड़ियों को कुचायकोट थाना परिसर में रखी गई थी। वही मेंन लाइन के विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा था तभी तार आपस मे टक’रा कर ज’लने लगी जिससे निकली चिं’गारी जब्त की गई वाहनों पर गिर गई जिससे अचानक आ’ग लग गयी। आ’ग की लप’टें देखकर ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई।

आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आ’ग के चपे’ट में आने से दो गाड़िया एक कंटेनर और एक लग्जरी कार ज’लाकर खा’क हो गई। हालांकि बिजली के शार्ट सर्किट से आ’ग लगने की आशंका जताई जा रही है। वही इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि अचानक आ’ग लगने से दो गाड़िया जल गई है। पूरे मामले की जांच किया जा रहा है। यह आग कैसे लगी है। जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कानूनी करवाई किया जाएगा।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *