Press "Enter" to skip to content

बादाम से लदे ट्रक से 30 लाख की शरा’ब बरा’मद, ड्राइव और खलासी भी गिर’फ्तार

अरवल: श’राब त’स्करों ने बादाम में छिपाकर श’राब की बड़ी खेप बिहार लेकर आए तो जरूर लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक ना चली। पुलिस ने इस बड़ी खेप को जब्त कर लिया जिसे नए साल के जश्न में खपाने की योजना बनाकर श’राब के धंधेबाज लेकर आए थे। पुलिस ने 30 लाख की विदेशी श’राब को जब्त कर लिया साथ ही जिस ट्रक में इसे लाया गया था उसके ड्राइवर और खलासी को भी धड़ दबोचा।

शरा’ब मा’फिया पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार नए-नए तरीके याद कर रहे हैं लेकिन कलेर थाने के पुलिस ने शरा’ब मा’फियाओं के मंसूबे पर पानी फिरने में थोड़ा भी वक्त नहीं लगाया। ऐसे तो लगातार पुलिस द्वारा श’राब की बड़ी खेप बरा’मद की जा रही है। कलेर नेशनल हाईवे 139 पर स्थित सम्राट लाइन होटल के पास गुरुवार को कलेर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने बड़ी कामयाबी हासिल की। नए साल पर खपाने के लिए ले जाई जा रही विदेशी श’राब को बरामद किया।

थानाध्यक्ष ने योगदान के दूसरे दिन शरा’ब माफि’याओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बादाम लदे ट्रक से 273 कार्टन विदेशी श’राब बरामद किया। बरा’मद श’राब की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी  हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्देश पर कलेर पुलिस शरा’ब त’स्करों के खिलाफ वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी औरंगाबाद से आ रही एक ट्रक को रुकवाया गया उसकी जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में श’राब की खेप पाई गयी।

जिसके बाद ट्रक को जब्त कर उसके ड्राइवर और खलासी को गिर’फ्तार किया गया। जब थाने लाकर श’राब की गिनती की गई तो राजस्थान निर्मित अलग-अलग मात्रा में 2376 लीटर विदेशी श’राब बरा’मद हुआ। शरा’ब राजस्थान के होकर  पटना के कनपा ले जाया जा रहा था। गिर’फ्तार चालक डॉ० लाल डांगी पिता मेघा जी डांगी ग्राम बांगरोदा जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है। जबकि खलासी राकेश जाट पिता नारायण लाल ग्राम मोडी जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। शराब माफिया के खिलाफ अरवल पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *