Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर निकाय चुनाव: महिला प्रत्याशी ने किया हंगामा, बूथ पर EVM मशीन में आई खराबी, बवाल शांत करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के धर्मपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 26, 27 पर मुख्य पार्षद प्रत्याशी अनीता राम ने जमकर हंगामा मचाया। अनीता राम का आरो’प था कि ईवीएम में उनका नाम दूसरे नंबर पर है जबकि दूसरी नंबर स्विच दबाने पर पी आवाज नहीं हो रही । उन्होंने इस तरह की शिकायतें पूरे निगम क्षेत्र के लिए लगाया है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक पदाधिकारी प्रत्याशी विशेष के प्रभाव में आकर ईवीएम में गड़बड़ी किए हैं।

अनीता राम की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर और डीएसपी एसएन फखरी ने मामले की जांच करते हुए कहा कि यह आरोप गलत है ।इस दौरान हंगामा कर रहे एक युवक को वहां से निकाला गया। बाद में लोगों ने वहां पर ईवीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी ।जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी भाजी। हालांकि लाठी भांजने के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बाद में स्थिति नियंत्रित की गई।

 

ग़ौरतलब है कि इसी मतदान केंद्र पर कुछ देर पहले एसपी पहुंचे थे जहां एक जदयू कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से बाहर निकाला गया था। जदयू कार्यकर्ता पर वोटरों को प्रभावित करने का आरोप था।

दिन के 11:00 बजे तक 32% मतदान

 

उधर समस्तीपुर नगर निगम के अलावा नगर पंचायत सिंधिया और नगर पंचायत मुसरीघरारी में दिन के 11:00 बजे तक कुछ स्थानों पर 32% तक मतदान हुए हैं ओवरऑल 24% मतदान की जानकारी दी गई है।

 

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *