मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी चिमनी ब्ला’स्ट में म’रने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। सोमवार सुबह पटना एम्स में भर्ती अब्दुल हक की भी मौ’त हो गई। चिमनी ब्ला’स्ट में अब्दुल बुरी तरह ज’ख्मी हुआ था। मृ’तक अब्दुल चिमनी मालिक नुरुल हक का भाई है। रविवार को चिमनी मालिक नुरुल हक की भी मौ’त हो गई थी।
रविवार को तड़के पटना स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया था। वहीं एक अन्य मजदूर की शनिवार देर रात मोतिहारी के अस्पताल में मौ’त हुई थी। मौ’तों की पुष्टि रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद और सीओ मणिभूषण कुमार ने की। उन्होने कहा कि रिपोर्ट डीएम को भेज दी गयी थी।
चिमनी मालिक के घर पसरा मा’तम
पहले चिमनी मालिक नुरुल हक और फिर उसके भाई अब्दुल हक की मौ’त की खबर से परिवार में मा’तम पसर गया है। आमोदेई पंचायत के मुखिया हाजी नसीबुलनने बताया मृ’तक नुरुल हक की असामयिक मौ’त से परिवार की रीढ़ टूट गयी। चिमनी मालिक नुरुल हक के एक भाई अब्दुल हक भी इसी हा’दसे में झुलस अस्पताल में भर्ती था। जिसकी अब मौ’त हो गई है।
मृ’तक के पिता यूनुस बाबू ने बताया कि पल भर में सब कुछ लु’ट गया। बर्बा’द हो गया । आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम हुए चिमनी ब्ला’स्ट कांड में चिमनी में काम कर रहे 6 मजदूरों के साथ मालिक इरशाद आलम की मौ’त शुक्रवार को ही हो गई थी। साथ ही 10 अन्य मजदूर घा’यल हो गए थे। चिमनी ब्ला’स्ट में अब तक 10 लोगों की मौ’त हो चुकी है।
वहीं इस मामले में डीएम ने खनन विभाग से रिपोर्ट की मांगी गई है। चिमनी ब्ला’स्ट की जांच कमिटी करेगी, जिसका गठन कर दिया गया है। रामगढ़वा चिमनी ब्ला’स्ट कां’ड को लेकर एसडीआरएफ की टीम शनिवार सुबह से ही सर्च अभियान चला रही थी। ला’पता लोगों की खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान अभी तक केवल एक सिर मिला था। कटे सिर की पहचान मृ’तक अनिल बैठा के रूप में हुई थी।
Be First to Comment