पटना: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 के केस मिलने के बाद बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों और मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों के साथ मिलकर राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा की।
तेजस्वी यादव ने अधिकारियों और चिकित्सकों से बैठक के दौरान गुरुवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस के नए स्वरूप का संक्रमण फैलता है, तो वह उससे निपटने के लिए कमर कस लें।
उन्होंने बताया कि अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं और जांच एवं टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है। डिप्टी सीएम ने लोगों से भी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय बरतने की अपील की।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कोरोना को लेकर हम अब भी सक्रिय हैं। कोविड टेस्ट हमने बंद नहीं किए हैं। कोविड की जितनी जांचें बिहार में हुई है, उतनी देश में कहीं और नहीं हुई है। साथ ही वैक्सीनेशन के मामले में भी बिहार अन्य राज्यों से आगे है।
Be First to Comment