Press "Enter" to skip to content

बिहार: पूर्व मुखिया के घर पर ताबड़तोड़ फा’यरिंग, चुनावी रंजि’श में गो’लीबारी की आशंका

सहरसा: घट’ना सहरसा की हैं, जहां बेखौफ बद’माशों ने एक पूर्व मुखिया के घर पर ताबड़तोड़ फाय’रिंग कर सनसनी फैला दिया है। घट’ना सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत की है। पूर्व के चुनावी रं’जिश को लेकर पूर्व मुखिया के घर पर गो’लीबारी की घ’टना को अंजाम दिया गया है। दो बाइक पर सवार होकर आए 6 बद’माशों ने अंधाधुंध फा’यरिंग कर मौके से फ’रार हो गए। पी’ड़ित पूर्व मुखिया द्वारा घट’ना की जानकारी पुलिस और डीएसपी को दी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आरा में होली के बहाने मुखिया पर दाग दी तीन गोलियां : criminal fired three  bullets on lady mukhiya during holi in ara bihar

पी’ड़ित पूर्व मुखिया ने घट’ना की जानकारी डायल 112 और सदर थानाध्यक्ष को दी लेकिन कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हद तो तब हो गई जब पी’ड़ित ने घट’ना की जानकारी सदर डीएसपी को दी। डीएसपी ने जो कहा उससे पी’ड़ित सदमें में आ गए। पी’ड़ित की माने तो सदर डीएसपी ने घट’नास्थल पर पहुंचने के बजाए उल्टे पी’ड़ित को दरवाजे पर गिरे गो’ली के खोखा की फोटो खींचने और आवेदन लेकर सदर थाना पहुंचने का आदेश जारी कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और खो’खा को बरा’मद कर लिया।

पूर्व मुखिया के ससुर योगेंद्र पंडित ने बताया कि वे सदर अनुमंडल कार्यालय में परिचारी के पद पर नियुक्त हैं और वर्तमान में उनकी प्रतिनियुक्ति खेल भवन में की गई है। उनके बेटे अरविंद पांडे की पत्नी कंचन देवी वर्ष 2006 से 2011 तक शाहपुर पंचायत की मुखिया रही थीं। फिर बीते वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान उनकी हार हुई।

उक्त चुनाव के मतगणना के ही दिन विजय जुलूस के बाद देर रात मुरली गांव में जनार्दन यादव के बेटे उदय यादव पर गो’लीबारी की गई थी,  जिसमें उनकी मृ’त्यु हो गई थी। इस मामले में साजिश रचकर उनके पोते कुंवरजीत पंडित को भी अभियुक्त बना दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कुंवरजीत पंडित को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया था, जो अब भी जेल में बंद है।

इस बीच दो बार उनके घर पर गो’लीबारी और तो’ड़फोड़ की घ’टना घटी। जिसकी जानकारी पुलिस को लिखित रूप से दे दी गई थी। गुरुवार को फिर से पूर्व मुखिया के घर पर गो’लीबारी की घ’टना हुई है। उन्होंने बताया कि दो बाइक सवार 6 लड़कों ने उनके घर पर लगभग 6 राउंड गो’लियां चलाई। ठंड के कारण परिवार के सभी लोग घर में थे जिसके कारण किसी को गो’ली नहीं लगी। पूर्व मुखिया ने गांव के कुछ लोगों के इशारे पर उनके घर पर गो’लीबारी की घ’टना को अंजाम देने का आरो’प लगाया है। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गो’लीबारी की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *