रोहतास: रोहतास पुलिस ने एक ऐसे शा’तिर गैं’ग का उद्भेदन किया है जो ऐशों आराम के लिए ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते थे। इतना ही नहीं पुलिस के हत्थे चढ़े इन अप’राधियों ने पूछताछ के क्रम में यह खुलासा किया कि वे लू’ट के पैसों से महंगे मोबाइल फोन और कार खरीदा था।
दरअसल रोहतास पुलिस ने काराकाट इलाके के गोरारी बाजार के एक ज्वेलरी शॉप से बीते 30 अगस्त को गहनों से भरा बैग लू’ट मामले में तीन अंतर जिला अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया है । रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान मास्टरमाइंड गुंजन कुमार को गिर’फ्तार किया है। वही उसके पास से नगद दस हजार तथा लू’ट के पैसे से खरीदे हुए मोबाइल फोन तथा स्विफ्ट डिजायर कार भी बरा’मद किया गया है। वही एक आरो’पी भोला यादव को पहले ही पुलिस गिर’फ्तार कर जेल भेज चुकी है।
रोहतास के एसपी ने बताया कि इस लू’ट कांड में 4 लोगों की संलि’प्तता थी जिसमें एक और अप’राधी को पटना पुलिस के सहयोग से गि’रफ्तार कर लिया गया है। वही इनसे पूछताछ के दौरान एक अन्य आरो’पी अभिषेक कुमार को पटना तथा बक्सर पुलिस के सहयोग से बक्सर से गिर’फ्तार किया गया है ।
एसपी ने बताया कि इस अंतरजिला गि’रोह के लोग लू’ट के पैसे से कार खरीदना व मंहगे फोन खरीदने के लिए वार’दात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े एक और अभियुक्त भोला यादव के पास से भी कार खरीदने की जानकारी मिली है जिसे बराम’दगी का प्रयास किया जा रहा है।
भोला यादव पर पूर्व में भी कई लू’ट व डकै’ती के मामले दर्ज है जिसमे मुख्य रूप से 2020 में सासाराम नगर में फ्लिपकार्ट के गोदाम तथा पटना के बिहटा में एक बड़े ज्वेलरी शॉप सहित औरंगाबाद व भोजपुर में कई लू’ट कांड में शामिल रहा है । उन्होंने बताया कि आरो’पी गुंजन कुमार पर शरा’ब मामले में भी पहले जेल जा चुका है तथा संझौली में गैस संचालक को गो’ली मार’ने में आ’रोपी रहा है वही इस पर कई आपरा’धिक मामले दर्ज है ।

Be First to Comment