शेखपुरा: शेखपुरा में सुदूरवर्ती घाट कुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत सिरारी पुलिस ओपी क्षेत्र के भदौंसी गांव में बीती रात खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक आ’ग लग गई। वहीं आ’ग से लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति ज’लकर रा’ख हो गई।
इस घ’टना के दौरान घर में रखे चावल, गेहूं, कपड़ा, बिछावन, बर्तन, पलंग, साइकिल, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामान देखते ही देखते आग की ल’पटों में जल’कर रा’ख हो गई।
बाल-बाल बचे घर के लोग
वहीं घर के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गए, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। घट’ना की भनक गांव वालों को मिलने के बाद ग्रामीण आ’ग बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गांव के किसान जगदीश महतो के पुत्र सुनील महतो के घर में रखा सभी सामान ज’लकर राख हो चुका था।
पी’ड़ित शख्स पंचायत का स्वच्छता ग्राही पद पर कार्यरत है। पी’ड़ित परिवार ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा कोष से सरकारी सहायता देने की गुहार लगाई है। उधर पंचायत के मुखिया पंजाबी ठाकुर और पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी प्रशासन से पी’ड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की सिफारिश की है।
Be First to Comment