पटना: राजधानी पटना में स्वर्ण कारोबारी से 16.50 लाख रुपए के बड़े लू’टकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना पुलिस ने लू’टकांड को अंजाम देने वाले चार बद’माशों को गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लू’ट के पैसों को भी बरामद कर लिए है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, लू’टकांड का मास्टरमाइंड सोना कारोबारी के यहां काम करने वाला कर्मी था, जिसने गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए लू’ट की इस वा’रदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, बीते 19 नवंबर को बद’माशों ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज में सोना के थोक कारोबारी रंजन कुमार से साढ़े 16 लाख रुपए लू’ट लिए थे। कारोबारी ने 21 नवंबर को पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने लू’टकांड में शामिल चार लोगों को गिर’फ्तार किया। गि’रफ्तार लोगों में कारोबारी के यहां काम करने वाला जितेंद्र, गौरव कुमार, अमन कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। जबकि, एक अप’राधी बजरंगी ने पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लू’टकांड का मास्टरमाइंड कारोबारी रंजन कुमार के यहां काम करने वाला जितेंद्र है। पहले से शादीशुदा होने के बावजूद जितेंद्र का दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा था। जितेन्द्र को गर्लफ्रेंड के लिए मकान बनवाना था इसके लिए उसे काफी पैसों की जरूरत थी। इसीलिए जितेंद्र ने अपने मालिक रंजन कुमार को ही टारगेट पर ले लिया। जिसके बाद जितेन्द्र ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लू’टकांड की साजि’श रच डाली। तीन दिनों तक रेकी करने के बाद लू’टकांड को अंजाम दे डाला।
मामले के जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब जितेन्द्र को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने जितेंद्र के पास से 3.20 लाख रुपए बरा’मद कर लिए। जितेन्द्र की निशानदेही पर पुलिस ने नटराज गली में किराए पर रहने वाले गौरव कुमार, पोस्टल पार्क के रामविलास चौक के रहने वाले अमन कुमार और पोस्टल पार्क रोड नंबर 4 के रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ा। इनके ठिकानों से लू’ट के बाकी 13,30,500 रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Be First to Comment