Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में भीषण सड़क हाद’सा: बस ने बाइक सवार को मा’री ट’क्कर, मौके पर हुई मौ’त

पूर्णिया: पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 भौरा पुल के पास गुरुवार को एक बाइक सवार को बस ने ट’क्कर मा’र दी। हा’दसे में युवक बुरी तरह ज’ख्मी हो गया। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर बस लेकर पूर्णिया के तरफ भाग गया। स्थानीय लोगों ने युवक को बायसी पीएचसी पहुंचाया। लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही द’म तो’ड़ दिया।

बाइक से काम पर पूर्णिया जा रहे थे दोनों, कोढ़ा में जुगाड़ गाड़ी ने मारी  टक्कर | Road accident in Katihar, two youths died, Both were going to Purnia  for work by

मृ’तक की पहचान बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरीया गांव के रहने वाले मोहम्मद समीम अख्तर का बेटा मोहम्मद साजिद आलम (17) के रूप में हुई है। पुलिस ने श’व को पोस्टमाॅर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं, मौ’त की खबर मिलते ही परिवार में कोह’राम मच गया।

मृ’तक के परिजनों ने बताया कि साजिद बायसी बाजार घर का सामान खरीदने गया था। वह सामान लेकर बाइक से घर जा रहा था। तभी भौरा पुल के पास पहुंचते ही पीछे तेज रफ्तार गति से आ रही बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौ’त हो गई।

स्थानीय लोगों ने बस की पहचान कर पुलिस को सूचना दे दिया है। परिजनों ने बताया कि साजिद दो भाई और तीन बहन है। वह छपरा स्थित मदरसा में कक्षा 9 में पढ़ाई करता था। साजिद छुट्टी में घर आया था और दो दिन बाद उसे छपरा जाना था।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *