मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में गुरुवार को मिठनपुरा थाना के बीएमपी 6 के पास लोगों ने सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर हल्ला-हं’गामा किया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर चौकी रख महिलाओं ने पूरी तरह मुख्य मार्ग जाम कर दिया। आक्रो’शित लोगों ने कहा कि पुलिस श’राब की छापेमारी करने पहुंची थी। वे लोग नीरा बेचने का काम करते हैं।आरो’प है कि शरा’ब नहीं मिली। लेकिन, एक महिला को पुलिस ने गिर’फ्तार कर अपने साथ ले गई। महिलाओं के साथ गाली-गलौज की गई। विरो’ध करने पर मार’पीट की गई। इसको लेकर वे लोग सड़क जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि महिला को जब तक पुलिस नहीं छोड़ेगी, तब तक सड़क जाम करके रखेंगे।
वहीं, हंगा’मे की सूचना पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने आक्रो’शित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं हुआ। भीड़ को देखते हुए काजीमोहम्मदपुर थाना, नगर थाने की पुलिस समेत करीब 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। तब, सड़क जाम मुक्त हुआ।
इधर, पुलिस का कहना है कि शरा’ब व मिलावटी ता’ड़ी बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान एक महिला को हिरासत में लिया गया है। उससे थाने पर पूछताछ चल रही है। इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। इसे मुक्त करा दिया गया है। हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ चल रही है।

Be First to Comment