Press "Enter" to skip to content

बिहार: ह’थियार के बल पर छात्रा को अग’वा कर किया सामूहिक दु’ष्कर्म, आ’रोपी फरा’र

बिहार में अपरा’धियों का मनोबल काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। राज्य में आए दिन इनलोगों द्वारा नई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गया में अपरा’धियों ने हथि’यार के बल पर एक छात्रा का अप’हरण कर उसके साथ  घिनौ’ने काम को भी अंजाम दिया है।

गाजियाबाद में हथियार दिखाकर आठवीं की छात्रा से दरिंदगी, भाई को कमरे में बंद  कर पीटा - Ghaziabad Gangrape girl Student Minor Girl Brother hostage Uttar  Pradesh lcl - AajTak

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के गया में कुछ अपरा’धियों द्वारा पिस्तौ’ल के बल पर एक छात्रा को अग’वा कर उसके साथ सामूहिक दुष्क’र्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला जिले के आमस थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

बताया जा रहा है कि, छात्रा बीते दिन कुछ काम के सिलसिले में घर से बाहर निकली थी। तभी बाइक सवार तीन युवक द्वारा उसका रास्ता रोक, उसके साथ जोड़- जबरदस्ती किया। जब छात्रा ने उन लोगों का विरो’ध किया तो फिर पि’स्तौल का भय दिखा युवक द्वारा छात्रा को जबर’न बाइक पर बैठा लिया और सुनसान स्थान पर लगे कंटेनर ट्रक में ले जाकर सामूहिक दुष्क’र्म की घ’टना को अंजाम दिया गया।

इधर, इस मामले में पीड़ि’ता ने बताया कि, उसने ल’ज्जा वश कई दिनों तक इस घट’ना को छु’पाकर रखा, लेकिन जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तब यह मामला सामने आया। जिसके बाद पी’ड़िता छात्रा के पिता और उसके परिजनों ने शेरघाटी के एएसपी के रामदास से मुलाकात किया और घट’ना की पूरी जानकारी दी।

एएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत स्थानीय थाने को इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं इस मामले को लेकर कार्रवाई में महिला थाना को भी लगाया गया। पुलिस दुष्क’र्म की वा’रदात को अंजाम देने वाले आरो’पियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *