बेगूसराय: बेगूसराय में लगातार रफ्तार का क’हर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज र’फ्तार बाइक सवार युवक ने पति पत्नी को रौं’द दिया जिससे पत्नी की घट’नास्थल पर ही द’र्दनाक मौ’त हो गई, जबकि पति मामूली रूप से ज’ख्मी हो गया। एक महिला को कु’चल दिया। इस मौ’त के बाद परिजनों में हा’हाकार मच गया। वही इस घ’टना के बाद गांव में मात’मी स’न्नाटा पसरा गया।
घ’टना डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक बिशनपुर गांव स्थित क’ब्रिस्तान के निकट की है। लगभग 52 वर्षीय मृ’तिका रतन देवी डंडारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी विद्यानंद रजक के पत्नि थे। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी से मिलकर सोमवार की रात अपने घर सोने के लिए पति और पत्नी जा रही थी।
तभी तेज र’फ्तार बाइक सवार युवक ने महिला और उसके पति को जब’रदस्त धक्का मा’र दिया। जिसमें घट’नास्थल पर महिला रतन देवी की मौ’त हो गई। जबकि पति विद्यानंद रजक को मामूली रूप से ज’ख्मी हो गया।
वहीं दूसरी तरफ घ’टना की सूचना मिलते ही डंडारी थाने की पुलिस घ’टनास्थल पहुंच श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। और इस घ’टना में घा’यल बाइक सवार को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही डंडारी थाने के पुलिस ने बाइक को जप्त करते हुए थाने भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Be First to Comment