Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में हथि’यार के साथ बद’माश गिर’फ्तार, पूछताछ कर भेजा गया जेल

गोपालगंज: गोपालगंज में मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छा’पेमारी करते हुए लू’ट सहित आधा दर्जन अपरा’धिक मामलों में संलिप्त बद’माश को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार बद’माश के पास से पुलिस ने लू’टी गई कार के अलावे देशी क’ट्टा गो’ली बरामद किया गया।

50 लाख से अधिक की मूर्तियां बरामद, युवक ने कहा- कोलकाता में टैक्सी में मिली  थी | Idols worth more than 50 lakhs recovered, the youth said – was found  in a

फिलहाल पुलिस ने गिर’फ्तार ब’दमाश से पूछताछ कर जेल भेज दिया है। गिर’फ्तार बद’माश फुलवरिया थाना क्षेत्र पकौनी नारायणपुर गांव निवासी जैनुल हक के बेटा मोहम्मद शहजाद आलम के रूप में की गई है।

दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि गिर’फ्तार बद’माश किसी अपरा’धी वार’दात को अंजाम देने के फिराक में था, तभी मिरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लू’ट सहित आधा दर्जन मामले में फ़’रार बद’माश सबेया फील्ड के पास देखा गया है।

पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर तत्तकाल एक टीम गठित किया और छापेमारी के लिए निकल पड़े। पुलिस को आने की भनक लगते ही वह भागने की कोशिश करने लगा।

इसके बाद पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए उसे ध’र द’बोचा । दबो’चे गए ब’दमाश के पास से पुलिस ने एक देसी क’ट्टा, दो जिंदा का’रतूस और लू’टी गई एक कार को बरामद किया। वही गिर’फ्तार बदमाश से पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *