Press "Enter" to skip to content

बिहार: पोखर में डूबकर 10 माह बच्चे की मौ’त से सदमे में परिवार, घर में मचा कोह’राम

मोतिहारी: मोतिहारी में नाना के घर आए नाती के पोखर में डूबने से मौ’त हो गई हैं। नाती के मौ’त के बाद घर में कोह’राम मच गया। घट’ना छौड़ादानों थाना क्षेत्र के बेला पोखर के पास की है।

10 माह बच्चे की मौत से सदमे में परिवार, घर में मचा कोहराम | Family in shock  due to the death of 10-month-old child, there was chaos in the house -  Dainik Bhaskar

घ’टना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेला पोखर निवासी रामबिलास महतो की विकलांक बेटी तारा मति देवी अपने पिता के घर एक सप्ताह पहले आई थी। उसके दो बेटा है बड़ा लड़का अभिमन्यु जो बड़ा है और वह भी बिकलांग है। वही 10 माह का अभिनंदन था, अपने मां के साथ नाना के घर आया था।

इसी बीच घर के पास ही नाना उसका धान का दौनी करा रहा था, यह देख तारा मति भी अपने पिता को मदद के लिए वही खेल रहे अन्य बच्चो के पास रख कर पिता का हाथ बटाने लगी, इस दौरान काम में समगुल होने के बाद बच्चा पर से ध्यान हट गया, कब अभिनंदन खेलते हुए पोखर में चला गया पता नहीं चला, जब काम खत्म होने के बाद बच्चा की तलाश की गई तो वह घर पर नहीं था, जब उसकी तलाश की गई तो पास के ही पोखर में उसका श’व छता रहा था, श’व मिलने के बाद घर में कोहरा’म मच गया।

छौड़ादानो थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी अर्जुन महतो की पत्नी और उसके बेटा अपने नाना के घर आया था, इसी दौरान रविवार की रात घ’टना घर गई। छौड़ादानो थानाध्यक्ष ने बताया कि घ’टना की जानकारी मिली वैसे ही पुलिस की टीम भेज कर श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *