मोतिहारी: खबर पूर्वी चंपारण जिले से है, जहां खनन माफि’यायों ने जिला खनन पदाधिकारी पर ताबड़तोड़ गो’लियां चला दी। मामला केसरिया थाना क्षेत्र का है।
बद’माशों ने खनन पदाधिकारी पर चार राउं’ड फाय’रिंग की लेकिन गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। हालांकि इस दौरान माफि’याओं ने बालू लदे जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और मौके से भाग निकले।
दरअसल, गंडक नदी के सत्तर घाट पर अवै’ध खनन की सूचना पाकर जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी जांच करने गई थी। उन्होंने वहां खनन मा’फिया को बालू खनन का काम करते देखा जिसके बाद उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त किया और होमगार्ड पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन इसी दौरान वहां ताबड़तोड़ गो’लियां चलने लगी। खनन माफि’याओं ने गो’लीबारी शुरु कर दी और जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया।
गो’लीबारी की घट’ना में खनन पदाधिकारी के गाड़ी के शीशे पूरी तरह टूट गए। खनन पदाधिकारी केसरिया थाना पहुंची. पुलिस को आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक शख्स को गिर’फ्तार कर लिया, जिसका नाम शंभू यादव है।

Be First to Comment