मधुबनी में पोखर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौ’त हो गई। दोनों भाई खेलते खेलते पोखर के तरफ चले गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से एक भाई तालाब में जा गिरा और डू’बने लगा। डू’बते छोटे भाई को बचाने के दौरान बड़े भाई की भी डूबकर मौ’त हो गई। इस घट’ना के बाद मृ’तक बच्चों के परिजनों में कोह’राम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घ’टना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामु पंचायत की है।
मृ’तक बच्चों की पहचान डामु गांव निवासी मो. सिराजुल के 6 वर्षीय बेटे अकरम और 7 वर्षीय बेटे इकबाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक बच्चों का पिता मो. सिराजुल दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है।
गुरुवार को दोनों बच्चों की मां धान का’टने के लिए खेत में गई थी। जिसके बाद दोनों खेलते-खेलते तालाब की तरफ चले गए। जहां पैर फिसलने के बाद छोटा भाई अकरम तालाब में डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख 7 साल का इकबाल उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गया और दोनों गहरे पानी में चले गए।
दोनों बच्चों के डूबने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ तालाब पर जमा हो गई। आनन फानन में दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक दोनों की मौ’त हो चुकी थी। इस घ’टना के बाद मृ’तक बच्चों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक साथ दो बेटों के मौत के बाद बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों श’वों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

Be First to Comment