पटना: कुढ़नी उपचुनाव के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी बुधवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने जाएंगे।
चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी अकेले नहीं जा रहे हैं बल्कि उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी भी मौजूद रहेंगे।
तेजस्वी यादव आज कुढ़नी जाकर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें, कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो चुकी है। एक तरफ बीजेपी तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने तो इतना तक दावा कर दिया है कि जेडीयू के उम्मीदवार को इस बार घुटने टेंकने पड़ेंगे। बीजेपी के प्रत्याशी को मिले वोटों के आधे वोट भी जेडीयू प्रत्याशी को हासिल नहीं होगा। वहीं, जेडीयू ने पहले ही अपनी जीत सुनिश्चित कर दी है।
आपको बता दें, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को मैदान में उतारा है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से जेडीयू के टिकट पर पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को टिकट दिया गया है।
दरअसल, कुढनी सीट पर आरजेडी का राज रहा है। लेकिन एलटीसी स्कैम में आरजेडी के विधायक अनिल कुमार सहनी को सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाए जाने के बाद सहनी की विधानसभा सदस्यता भी चली गई थी। अनिल सहनी कुढ़नी से आरजेडी के विधायक थे लेकिन सदस्यता जाने के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है। इसके लिए बीजेपी और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो सकती है। फिलहाल आज तेजस्वी यादव कुशनी निकल रहे हैं और वे जेडीयू प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।
Be First to Comment