Press "Enter" to skip to content

पटना में तत्काल टिकट के लिए फा’यरिंग, दो भाई घा’यल, जांच में जुटी पुलिस

पटना: बिहार में अब तत्काल टिकट के लिए गो’लियां चलने लगी है। घटना दानापुर रेलमंडल के  बिहटा स्टेशन की है। इस घ’टना में एक शख्स घा’यल हो गया। घाय’ल शख्स का भाई भी मार’पीट के दौरान ज़’ख्मी हो गया। इस घ’टना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Bihta railway station Firing for Tatkal ticket deduction and Stampede at  station | बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर हुई फायरिंग,  स्टेशन पर मची भगदड़ | Hindi News, पटना

सूचना पाकर रेलवे और बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अपरा’धी मौके से भाग निकला था। पुलिस ने दोनों ‘घा’यल भाइयों को बिहटा के रेफरल अस्पताल में एडमिट कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और जल्द से जल्द अपरा’धी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घाय’लों में बिहटा के लई के स्वर्गीय मोहम्मद जफर इकबाल खान के 25 साल के बेटे मोहम्मद मोदरिस और 21 साल के बेटे मोहम्मद मोज्जामिल शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक़ रविवार को बिहटा स्टेशन के टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट देने के लिये लंबी लाइन लगी हुई थी। अचानक वहां मुंह में गमछा बांधे 6 लोग पहुंचे और लाइन में लगे मोहम्मद मोदरिस को धक्का देकर खुद टिकट लेने लगे। विरोध करने पर बद’माशों ने मोहम्मद मोदरिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब अप’राधी ने मोहम्मद मोदरिस को गो’ली मा’र दी और फिर खुद मौके से भाग निकला।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *