राजधानी पटना: सिल्वर पेपर से प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में भी’षण आ’ग लग गई। घट’ना चौक थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित श्रीगुरु गोविंद सिंह कालेज के पास की है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर दमकल की गाड़ी को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। हालांकि, फैक्ट्री तब तक लगभग 35 लाख रुपये सा सामान ज’लकर राख हो चूका था।
जानकारी के मुताबिक़, फैक्ट्री में सिल्वर पेपर से प्लेट बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान रात करीब दो बजे मशीन के हीटर से चिं’गारी निकली और धीरे-धीरे आ’ग फ़ैल गई। फैक्ट्री के कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आ’ग पूरी तरह फ़ैल चुकी थी। घ’टना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
फैक्ट्री के मालिक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी फैक्ट्री 2011 से अनुबंधित है। आ’ग लगने से पूरी संपत्ति ज’लकर न’ष्ट हो गई। इस घ’टना में करीब 10 लाख की छोटी-बड़ी मशीन और लगभग 28 लाख रुपए के सिल्वर पेपर का रोल, फिल्म सहित कई सामान ज’ल गए। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और फिर आ’ग बुझाया गया।
Be First to Comment