बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में झप’टमार गि’रोह के अप’राधियों की सक्रियता से छि’नतई की घ’टना रूकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस एक घ’टना की गुत्थी सुलझाने में लगी रहती है, इसी बीच क्षेत्र में सक्रिय झ’पटमार गि’रोह दूसरी घट’ना को अंजाम देकर गायब हो जाते हैं. जो यहां की पुलिस के लिए खुली चुनौती से कम नहीं है.
घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको-गोरगम्मा संपर्क पथ पर देर शाम घटी है. जहां दो बाइक पर सवार पांच हथि’यारबंद अप’राधी बिहार कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड अमरपुर शाखा के मोटीवेटर निरंजन कुमार के साथ छिनै’ती करके फ’रार हो गए. दरअसल इस दौरान अपरा’धियों ने निरंजन कुमार के साथ मा’रपीट की और 35 हजार नकद एवं अन्य कीमती समान छीन लिया.
इस मा’रपीट में निरंजन कुमार गंभी’र रूप से ज’ख्मी हो गए. ज’ख्मी निरंजन कुमार का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि निरंजन कुमार मूलरूप से खेमीचक धरानी गांव के निवासी हैं.
वह बिहार कापरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड अमरपुर शाखा में मोटीवेटर के पद पर हैं. वह भरको एवं केंदुआर बाजार ग्राहक से क्लेक्शन करने गए थे. कलेक्शन कर वह वापस अमरपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में भरको हाट चौक से गोरगम्मा की ओर जाने वाली सड़क में पीछे से तेजगति से आ रहे दो बाइक पर सवार पांच अपरा’धियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया तथा मा’रपीट कर कलेक्शन का 35 हजार रुपया, मोबाइल एवं अन्य समान छीन कर अमरपुर की ओर भाग गए.
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व ही गोरगम्मा मोड़ के समीप झ’पटमार गि’रोह ने पाडवचक के एक युवक से एक लाख रुपया छीन लिया था. वहीं इसके पूर्व धीमडा गांव के एक युवक से थाना गेट के समीप से डेढ़ लाख रुपए तथा गोला चौक के समीप से महौता गांव के एक वृद्ध से 40 हजार रुपय छीन लिया था. लगातार छिन’तई की घ’टना से आम लोगों में दह’शत है. छि’नतई की इस घ’टना की सूचना मिलने पर पुलिस भी सक्रिय होकर अप’राधी की पहचान में जुट गई है।
Be First to Comment